KHABAR : सट्टा अंक लिखकर रूपयो का अवैध लाभ कमाने वाले सटोरियों के विरूध्द कुकड़ेश्वर पुलिस की कार्रवाई,अलग-अलग स्थानो पर दबीश देकर कुल 2900 रूपये नगदी व जुआ सट्टा सामग्री को किया जप्त, पढ़े खबर

MP44NEWS March 23, 2024, 7:43 pm Technology

मनासा। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र झा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा कुकडेश्वर में सट्टा अंक लिखकर रूपयो का अवैध लाभ कमाने वाले सटोरियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही कर अलग-अलग स्थानो पर दबीश देकर कुल 2900 रूपये नगदी व जुआ सट्टा सामग्री को जप्त किया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुकड़ेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि, कस्बा के सटोरियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जुआ सट्टा अंक लिखकर रूपयो का अवैध लाभ कमाया जा रहा है। जिससे नगर की युवा पीढ़ी जुआ सट्टा का शिकार हो रही है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र झा द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया। फिर टीम द्वारा सटोरियों के स्थानो पर दबीश देकर आरोपी मुकेश पिता रामचन्द्र जायसवाल (47) निवासी काछी मोहल्ला, दुर्गाशंकर पिता बापुलाल खाती (50) निवासी खाती मोहल्ला, निवोद पिता रमेशचन्द्र सोनी (36) निवासी नई आबादी, सत्यनारायण पिता नंदलाल खाती (41) निवासी काछी मोहल्ला, शिवकरण पिता शंकरलाल रावत (60) निवासी बत्तीसडी, श्यामलाल पिता शिवलाल रावत (36) निवासी गुजरत और राजू पिता पृश्वीराज बंजारा (40) निवासी जुनापानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से प्रथक-प्रथक कुल 2900 रूपये नगदी, जुआ सट्टा सामग्री, लीड पेन जप्त किया। उक्त सभी आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });