नपाध्यक्ष कक्ष में हुई पीआईसी की बैठक, 36 विकास कार्यो के प्रस्ताव हुए पारित, सीसी रोड़, विधुत पोल, नाली निर्माण को मिली हरी झंडी, बंगला-बगीचा क्षेत्रो में भी होंगें कार्य, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहीं यह बड़ी बात:-

October 17, 2022, 3:15 pm Technology

नीमच नगरपालिका अध्यक्ष कक्ष में सोमवार को पीआईसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विकास कार्यो के 36 प्रस्ताव को पास किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीसी रोड़, बाउंड्रीवाल, विधुत पोल, नाली का निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल थे। बैठक में मुख्य रूप से मनोहर मोटवानी, नीरज अहीर, छाया जायसवाल, वंदना खंडेलवाल, धर्मेश पुरोहित, कुसुम जोशी और दारासिंह यादव शामिल थे। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा की जल्द ही विकास कार्यो को पटरी पर लाने के लिए टेंडर पास किए जाएगें। हर वार्ड विकसित बने इसके लिए भी रणनीति बनाई जाएगी। बंगला बगीचा क्षेत्रो में कार्य करने के लिए भी आदेश दिए गए है। वैध-अवैध कॉलोनियो में उलझे रहवासियो को भी राहत देने का काम किया जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });