सोयाबिन की बंपर आवक, बारिश के कारण सोयाबिन में आ रही नमीं, दाम भी हुए धड़ाम, दीपावली मनाने के लिए दूर-दराज से आ रहे किसान, मंडी में आगामी अवकाश को लेकर मंडी में रश, लहसुन हुआ तेज, दाम में भी आया उछाल, पोस्ता को लेकर मंडी सचिव ने कह दी यह बड़ी बात:-

October 17, 2022, 5:23 pm Technology

नीमच दीपावली को लेकर नीमच कृषि उपज मंडी में किसानो का मेला सजा है। बारिश में तबाही का शिकार हुई सोयाबिन की बंपर आवक मंडी में दिखाई दे रही है। हालांकि सोयाबिन में नमी है और दाम में गिरावट है। सोयाबिन का भाव 4000-5000 के बीच है तो वहीं लहसुन में तेजी आई है। लहसुन 300 से लेकर 5000 तक बिका। किसानो में भारी उत्साह देखने को मिला है। इसी बीच दीपावली को लेकर कृषि उपज मंडी से अवकाश का आव्हान भी हो चुका है। 22 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक कृषि उपज मंडी में अवकाश घोषित किया गया है। पोस्ता मंडी को लेकर मंडी सचिव ने कहा की जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने के साथ पोस्ता मंडी विधिवत संचालित होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });