अवेध उत्खनन पर कलेक्टर का चाबुक, ओवरलोड गिट्टी परिवहन कर रहे डंपर को किया जप्त, सीटी पुलिस को दी देख रेख की जिम्मेदारी, होगी दंडात्मक कार्यवाही

October 17, 2022, 7:01 pm Technology

नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में अपर कलेक्टर नेहा मिना के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध उत्खनन परिवहन अभियान के तहत आज खनिज विभाग ने नीमच मनासा रोड़ पर कार्यवाही कर बगैर रॉयल्टी के अवैध तरीके से ओवरलोड गिट्टी परिवहन करते डम्पर नम्बर आर जे 35 जी ए 1456 को रोका और चालक से रॉयल्टी मांगने पर मना किया जिसके चलते खनिज विभाग टीम ने उक्त डम्पर को जप्त कर थाना नीमच सिटी में पुलिस अभिरक्षा में दिया व मप्र गौण खनिज नियमावली 1996 धारा 53 के तहत प्रकरण बनाकर कलेक्टर को पेश किया जाएगा जिसके ऊपर नियमानुसार दण्ड की कार्यवाही की जायेगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });