KHABAR : 05 लाख 90 हजार रूपये कीमत का अवैध डोडाचुरा जब्त, परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को किया जब्त कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS March 29, 2024, 6:52 pm Technology

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास जिला प्रतापगढ के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदर्शन में नानालाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के नेतृत्व व कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के क्रम में अवैध मादक पदार्थो के धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 29.03.2024 को बोलेरो पिकअप से 39.40 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा को जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया। थाना धरियावद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 29.03.2024 को लोक सभा चुनाव की आदर्श आचार सहिता को मध्य नजर रखते हुये पुलिस टीम द्वारा जवाहनगर नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आयी, जो नाकाबन्दी तोड कर कस्बा धरियावद थाने के सामने पहूची। जहा पर पुलिस टीम द्वारा बोलेरा पिकअप को पकड़ा गया और पिकअप में बैठे हुये नरेन्द्र पिता दिनेश पुरी गोस्वामी व राजेन्द्र पिता बालकिशन धोबी को पकडा गया तथा पिकअप की अच्छी से तलाशी ली गई तो पिकअप में अवैध डोडाचुरा भरा हुआ नजर आया। जिसका तोल किया गया तो कुल 39.40 किलोग्राम अफिम डोडाचुरा होना पाया गया। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 05 लाख 90 हजार रूपये है। जिसको जब्त कर अभियुक्त नरेन्द्र पिता दिनेशपुरी गोस्वामी व राजेन्द्र पिता बालकिशन धोबी को गिरफ्तार कर थाना धरियावद पर प्रकरण संख्या 89/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 1- नरेन्द्र गोस्वामी पिता दिनेश पुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी सुआसरा रोड बोरखेडी थाना सुआसरा जिला मन्दसौर 2- राजेन्द्र परमार पिता बालकिशन परमार जाति धोबी उम्र 30 साल निवासी सीतामउ थाना सीतामउ जिला मन्दसौर

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });