नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद निलेश्वरी डावर के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी निरी० भुवानसिह गौरे चोकी प्रभारी उनि विपिन मसीह के नेतृत्व मे चोकी डिकेन पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 300 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर एक तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आज दिनांक 02.04.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर सउनि अर्पिता बोहरा द्वारा मय फोर्स के नीमच सिंगोली रोड मांडा तिराहा ग्राम दडोली पर कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल पिता सरदारसिह चंदेल जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी राजनगर मोरवन थाना जावद जिला नीमच के कब्जे वाली सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक RJ 06 GD 2883 से मिले 15 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो मे भरा कुल 300 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है प्रकरण मे डोडाचूरा के संबंध मे आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अलग जप्त मश्रुका- 1 अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा 300 किलोग्राम किमती 6 लाख रूपये 2 सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक RJ 06 GD 2883 किमती 08 लाख रूपये सराहनीय कार्य- उनि विपिन मसीह चोकी प्रभारी डीकेन एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।