KHABAR : सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा दो माफीयाओ पर की गई कार्यवाही, 1 आरोपी की बिना नम्बर की पीकअप वाहन से जप्त 250 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, तो दूसरा डोडाचुरा तस्करी मे लिप्त सदर से फरार आरोपी भी पुलिस गिरफ्त मे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2024, 6:54 pm Technology

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 02.04.2024 को मूखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि सतेन्द्र सैनी को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी संदीप पिता बालाराम नागर उम्र 30 साल निवासी ग्राम आगर थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर के कब्जे वाले सफेद रंग के बिना नम्बर के पीकअप वाहन से काले रंग के 13 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 250 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 11,25,000/- रूपये जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कोटेश्वर महादेव मन्दिर नाटाराम कच्चे रास्ते से आरोपी संदीप पिता बालाराम नागर उम्र 30 साल निवासी ग्राम आगर थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर के कब्जे वाले सफेद रंग के बिना नम्बर के पीकअप वाहन से काले रंग के 13 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 250 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते डोडाचुरा अशोक पिता मांगीलाल पाटीदार निवासी नाटाराम से लेकर आना बताया जिस पर से थाना सीतामऊ पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 172/24 धारा 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे दिनांक 02.04.2024 को ही आरोपी अशोक पाटीदार निवासी नाटाराम को भी गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है । आरोपी अशोक पिता मांगीलाल पाटीदार निवासी नाटाराम का आपराधिक रिकार्ड अपराध क्रमांक 146/01 धारा 341,294,506,325 भादवि थाना सीतामऊ अपराध क्रमांक 350/20 धारा 8/21,29 एन डी पी एस एक्ट थाना मनासा (फरार) अपराध क्रमांक 173/21 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट थाना सदर निम्बाहेड़ा (फरार) जप्त मशरुका 275 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 11,25,000 रुपये । एक पीकअप वाहन सफेद रंग का बिना नम्बर का किमती 1000000 रुपये । सराहनीय कार्य निरीक्षक मोहन मालवीय , उनि सतेन्द्र सैनी , कार्य.प्रआर 81 सुमित यादव , प्रआर 207 वीरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 367 राहुल सिंह , आऱक्षक 397 कमलपाल सिंह , आऱक्षक 519 इन्द्रजीत सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });