नीमच नगर पालिका ने दिपावली से पहले शहर वासियों को राहत दी है। हजारो राहगिरो का एक मात्र मार्ग स्टेशन रोड़ मंडी गेट को सँवारने की कवायद शुरू हो गई है। दरअसल इस रोड़ पर सीवरेज और पेयजल लाइन डालने से रोड़ जर्जर हो चुका था। जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा था। यह पुरा कार्य वार्ड पार्षद आलोक सोनी और शशि कल्याणी की देख रेख मे करवाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, पीडब्लूडी सभापति मनोहर मोटवानी, स्वस्थ अधिकारी श्याम टांकवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे