KHABAR : नाहरगढ पुलिस को 07 स्थायी गिरफ्तारी वारन्टियों को पकड़ने में मिली सफलता, पढ़े खबरे

MP 44 NEWS April 3, 2024, 5:31 pm Technology

कार्यवाही का विवरणः – वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन-2024 की लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा लम्बित फरार एवं स्थायी गिरफ्तारी वारन्टियों के तामिलि के संबंध में दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व उनकी टीम द्वारा माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सीतामउ के अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे कुल 07 स्थायी गिरफ्तार वारन्टियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीतामउ पेश किया गया हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण – उक्त स्थायी वारन्टियों की तामिली हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में • थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व्दारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनके व्दारा कार्य करते हुये माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सीतामउ के प्रकरण क्रमांक 951/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि. में आरोपीगण शिवलाल पिता रूघनाथ बंजारा, कैलाश पिता पीरुलाल बंजारा, इन्दरसिंह पिता जीवनलाल बंजारा, लीलाबाई पति इन्दरसिंह बंजारा सभी निवासी साण्ड़ बावड़ी थाना मनासा जिला नीमच, प्रकरण क्रमांक 644/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि. में आरोपीगण कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता नन्दलाल बलाई, गुड्डा उर्फ समरथ पिता नन्दलाल बलाई दोनों निवासी ग्राम भाटखेड़ी थाना सीतामउ व प्रकरण क्रमांक 950/2020 धारा 294,323,506,34 भादवि. में आरोपी दशरथ पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम कुन्ताखेड़ी थाना नाहरगढ़ की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय सीतामउ व्दारा स्थायी वारन्ट जारी कर रखे थे जो उक्त टीमं व्दारा कार्यवाही करते हुये उक्त स्थायी वारन्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीतामउ पेश किया गया। • सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक आर.सी. दांगी, कार्यवाहक सउनि. कन्हैयालाल यादव, कार्यवाहक सउनि, करूणानिधी, कार्यवाहक प्र.आर. 398 दीपक सांखला का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });