KHABAR : नगर में मारपीट करने और डरा धमका कर हफ्ता वसूली का मामला आया सामने, दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज, एक गिरफ्तार एक फरार की तलाश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 28, 2022, 12:50 pm Technology

मंदसौर के यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र में हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर मारपीट करने और डरा धमका कर अवैध रूप से रुपए वसूलने की प्रकरण दर्ज किया है। थाना यशोधर्मन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिंदपन गांव में दशरथ पिता अम्बालाल माली किराना की दुकान का संचालन करता है। बीती रात दुकान पर फरियादी का साला राधेश्याम दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गांव के किशोर पिता रामलाल धनगर और राधेश्याम पिता भुवान मेघवाल ने दुकान में घुसकर 500 रुपए की हफ्ता वसूली मांगते हुए रंगदारी दिखाई। पैसे नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फरियादी दशरथ ने इसकी शिकायत वायड़ी पुलिस को की। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसर अरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });