KHABAR : थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा करीब 03 लाख 60 हजार रुपये की अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं अफीम की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 7, 2024, 1:42 pm Technology

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर कुल 4,10,000 का मशरूका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरण उक्त घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 6 अप्रैल 2024 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति प्रतापगढ़ राजस्थान की ओर से अपने दो पहिया वाहन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने मंदसौर की ओर आ रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी को अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं अफीम तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त अवैध मादक पदार्थ एमडी की अनुमानित कीमत 2,60,000 रुपए तथा अफीम की अनुमानित कीमत 1,00,000 है व घटना प्रयुक्त मोटर साईकिल किमती 50,000 को जप्त की गई। अवैध मादक पदार्थ एमडी का कुल वजन 130 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम का कुल वजन 500 ग्राम है। जिला प्रतापगढ राजस्थान निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया जाकर थाने पर अपराध क्रमांक 183/24 धारा 8/22, 18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जावेगा व आरोपी से पुछताछ कर अपराध मे शामिल अन्य आरोपियो की श्रृंखला का पता लगाया जावेगा। पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });