KHABAR : दीपावली की बधाई देने विधायक सहित जिलाध्यक्ष पहुंचे शहरवासियों के बीच, पैदल भ्रमण करते हुए आम जनों को दी शुभकामनाएं लिया आशीर्वाद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 28, 2022, 5:38 pm Technology

नीमच ।2 साल के कोरोना काल की विभीषिका के बाद दीपावली के अवसर पर बाजारों में रौनक दिखी लोगों ने धूमधाम के साथ त्यौहार मनाया वही क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार द्वारा दीपावली , भाई दूज, गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देने नीमच के प्रमुख मार्गो महू रोड, टैगोर मार्ग, दाना गली, नायका ओली, सराफा बाजार, पुस्तक बाजार, फोर जीरो चौराहा, तिलक मार्ग, फ्रूट मंडी आदि स्थानों पर पैदल निकले एवं व्यापारियों व आम जनों को गले लगा बुजुर्गों के पैर छू स्नेह के साथ त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा करवाया। विधायक श्री परिहार ने बताया कि, विगत 2 वर्षों से कोरोना के चलते त्योहारों की चमक फीकी थी लोगों में डर का माहौल था किंतु अब हालत सामान्य होकर लोगों में त्योहारों को लेकर उत्साह है और मैं अपने जनता जनार्दन के बीच आशीर्वाद लेने पहुंचा हुं। क्योंकि इसी जनता ने मुझे अपना अमूल्य मत देकर तीन बार नीमच की चौपाल से भोपाल भेजा है कोरोना के समय भी इन व्यापारी बंधुओं द्वारा आम जनों का बहुत सहयोग एवं सहायता की थी। जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर, सभी क्षेत्र वासियों को बधाई। और दीपावली का पर्व सभी शहर वासियो ने प्रेम सहानुभूति और मेलजोल के साथ मनाया वही कई संस्थाओ ने जरूरतमंदों के जीवन में खुशी लाने का प्रयास किया। हम सभी दिवाली के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम 14 वर्षों का वनवास समाप्त करके वापस आए थे, उनके आने की खुशी में समस्त अयोध्या वासियों ने घी के दिए जलाए, तभी से दीप जलाने की परंपरा शुरू हुई। इस दिन समस्त जन अपने घरों में देवी लक्ष्मी मां और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा की दिवाली पर मां लक्ष्मी और कुबेर देवता आपके जीवन को धन-धान्य से भरे और पुरे शहर वासियो का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे इसी कामना के साथ दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });