नीमच . अमृत सिटी 2 योजना के दूसरे चरण को लेकर एक बैठक नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित की गई. इस मौके पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, एसडीएम डॉ ममता खेड़े, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार और नगरपालिका के इंजीनियर मौजूद रहे. दरअसल अमृत सिटी 2 योजना के अंतर्गत जो कार्य निर्धारित किए हैं, उनकी डीपीआर की राशि परिषद् में स्वीकृत होने के बाद योजना को लेकर प्रोजेक्ट का प्रजेंटेंशन किया गया. विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि पहले चरण में नीमच में करीब 70 करोड़ से अधिक के कार्य हुए थे वहीं अब योजना के दूसरे चरण में 5 करोड़ 33 लाख के विकास कार्य होने हैं. खास बात यह है कि अमृत सिटी 2 में शहर में तीन पानी की टंकियां बनाई जाएगी, जिसमें 2 टंकियां वे शामिल हैं, जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है और जर्जर होने की कगार पर हैं। इसके अलावा एक टंकी नई भी बनाई जाएगी. वहीं इस मौके पर विधायक परिहार ने नगर पालिका कार्यालय के विभागों का निरीक्षण कर कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए.