KHABAR : दलितों पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरी कॉग्रेस, दमोह की घटना को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

MP 44 NEWS October 28, 2022, 8:02 pm Technology

नीमच। दलितों पर अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा। जिसमें बताया गया कि पिछले दिनों दमोह जिले के देवरान में मध्यप्रदेश शासन की लुंज पुंज नीतियों के चलते दबंगों द्वारा आरक्षित वर्ग के एक परिवार को बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया। अहीरवार समाज का परिवार जो कि काफी समय से ग्राम में छुआछूत का शिकार था उसे सुनियोजित प्लानिंग के तहत पति पत्नी सहित पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था, जिसमें अब तक दमोह पुलिस प्रशासन द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई तो की गई लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव को देखा गया है अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके कारण अहिरवार समाज एवं आरक्षित वर्ग में व्यवस्था के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनकी चल अचल संपत्ति को ध्वस्त किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़, कांग्रेस अजा विभाग जिलाध्यक्ष महेश वीरवाल, मधु बंसल, उमराव सिंह गुर्जर, मुकेश कालरा, हरीश दुआ, अनिल चौरसिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });