1. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 08.04.24 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक।
2. आगामी त्यौहारों नवरात्री, ईद, डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर जयंती, महाअष्टमी, रामनवमी, हनुमान जयंती के दौरान जिलें में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों को पूर्णतः सावधानी बरतने एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गयें।
3. समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी रामनवमी, हनुमान जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के संचालकों एवं ईद पर्व हेतु मस्जिद एवं ईदगाह कमेटी के सदस्यों की बैठके आवश्यक रूप से लेवें।
4. थाना एवं बीट प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें तथा संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें।
5. सभी धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान ड्रªोन के माध्यम से निगरानी एवं कार्यक्रमों की वीडियोंग्राफी भी करवाऐं।
6. थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी डीजे संचालकों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता को देखते हुए डीजे का उपयोग नही करने हेतु निर्देशित करें एवं शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।
7. लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत् रखते हुए समीपवर्ती राज्य से लगने वाले बार्डर चैकिंग प्वाईंट, सीमावर्ती मतदान केन्द्र, सीमावर्र्ती थानो एवं थाना प्रभारियो/अधिकारियो की सूची एवं मोबाईल नंबर के आधार पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर स्थायी वारंटियों/फरार अपराधियों की सूची का आदान प्रदान, सीमावर्ती साम्रदायिक तनाव की दृष्टि से सवेंदनशील क्षैत्रो की सूची का आदान प्रदान कर कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गयंे।
8. सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी मतदान केंन्द्रों, संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं बार्डर के मतदान केन्द्रों का आवश्यक रूप से भ्रमण कर लेवे।
9. लोकसभा निर्वाचन को दृष्टीगत रखते हुए प्रभावशील 10 अन्तर्राज्यीय एवं 5 अन्तर जिला नाकों पर लगातार कार्यवाहियाॅ करें तथा राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी चेक पोस्टों पर निरंतर भ्रमण करें।
10. लोकसभा निर्वाचन को दृष्टीगत रखते हुए लोक संपत्ति विरूपण एवं कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करंेें।
11. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, हूटर, नम्बर प्लेट, ब्लैक फिल्म आदि वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखें। वाहन चैंिकग के दौरान आमजनता से सद् व्यवहार करें।
12. आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाएंे।
13. एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
14. गंभीर अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें व समयावधि में माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत करें।
15. थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक रूप से देवें एवं थाना क्षेत्रों में किसी गंभीर अपराध के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवश्यक रूप से मौका मुआयना करें।
16. गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
17. सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
18. थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटट्ा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें।
19. थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच अभिषेक रजंन, अअपु मनासा विमलेश उईके, अअपु जावद निलेश्वरी डाबर, उपुअ अजाक यशस्वी शिन्दें, उपुअ महिला सुरक्षा वैशाली सिंह, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।