KHABAR:- सीएम का रोड शो और जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 20, 2024, 11:00 am Technology

मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में नामांकन पात्र जमा दाखिल करेंगे। इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो में शामिल होंगे। ऐसा होगा आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2 बजे हवाई मार्ग से मंदसौर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से वे कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुप्ता का नामांकन जमा करवाएंगे। इसके बाद कलेक्टर भवन से सभा स्थल गांधी चौराहे पर 2ः30 बजे पंहुचेंगे। यहां सीएम आम सभा को संबोधित करेंगे। आम सभा के बाद गांधी चौराहा से मुख्यमंत्री रोड शो शुरू होगा, जो गांधी चौराहा से बस स्टैंड मार्ग, घंटाघर मार्ग, सदर बाज़ार मार्ग, प्रतापगढ़ पुलिया, वीर सावरकर ब्रिज, राजागुलाब गेट होता हुआ भगवान पशुपतिनाथ मंदिर द्वार पर पंहुचेगा। ये होंगे शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनसभा और रोड शो के दौरान लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा संभागीय संगठन प्रभारी जीतू जिराती, लोकसभा चुनाव प्रभारी बजरंग पुरोहित एंव चुनाव संयोजक देवीलाल धाकड़, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, संसदीय क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, हरदीपसिंह डंग, दिलीपसिंह परिहार, राजेन्द्र पांडे, चन्दरसिंह सिसौदिया, माधव मारू, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया सहित संसदीय क्षेत्र के भाजपा एवं मोर्चे, प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });