नीमच। नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा शहर की सडकों के कायाकल्प हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 85.90 लाख की लागत से सडकों का डामरीकरण कार्य किया जावेगा ,इसमें शहर की 6 सडकों को सम्मिलित किया गया है । इन 06 सडकों के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन 31 अक्टुबर 2022 को दोपहर 1 बजे शिक्षक कालोनी तिराहा (गिरनार कटपीस) के पास सुश्री उषा ठाकुर मंत्री म.प्र.शासन एवं प्रभारी जिला नीमच, सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री म.प्र.शासन, ओमप्रकाश सखलेचा मंत्री म.प्र.शासन, सुधीर गुप्ता सांसद मंदसौर जावरा क्षेत्र, दिलीपसिंह परिहार विधायक नीमच, माधव मारू विधायक मनासा के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती स्वाति गौरव चौपडा अध्यक्ष नगरपालिका नीमच की अध्यक्षता तथा पवन पाटीदार जिला अध्यक्ष भाजपा, मोहनसिंह राणावत मण्डल अध्यक्ष भाजपा, योगेश जैन मण्डल अध्यक्ष भाजपा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न किया जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल उपाध्यक्ष नपा एवं मनोहर मोटवानी लोकनिर्माण सभापति नगरपालिका नीमच द्वारा बताया गया कि 31 अक्टुबर को होने वाले सडकों के डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन में यादव मण्डी बघाना, इंदिरा नगर, भगवानपुरा चौराहा, जवाहर नगर, जवाहर नगर विस्तार, शिक्षक कालोनी क्षेत्र की सड़क सम्मिलित हैं । नगरपालिका परिषद नीमच की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल एवं लोकनिर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने समस्त सभापतिगण, पार्षदगण, गणमान्य नागरिकगण एवं पत्रकारगणों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।