नीमच। हनुमान जयंती पर 23 अप्रैल मंगलवार को श्री बावड़ी वाले बालाजी प्राचीन श्री श्याम मंदिर तिलक मार्ग पर भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। मंदिर के पुजारी पंडित गोपालकृष्ण शर्मा ने बताया कि बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर पूरे मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। मंगलवार को हनुमान जयंती होने से इसका धार्मिक महत्व कई गुना अधिक है। हनुमान जयंती पर मंगलवार प्रातः 7 बजे भगवान बालाजी महाराज का अभिषेक होगा। प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भंडारा एवम प्रसादी का आयोजन होगा। सांयकाल संध्या आरती के समय शाम 7 बजे शाही श्रंगार आरती एवम छप्पन भोग तथा रात्रि 9 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। समस्त बालाजी भक्तों ने धर्मप्रेमी जनता से बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।