मध्यप्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लागू एमपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान तीन चरणों में पूरी होगी निर्वाचन की प्रक्रिया देखे खबर

दीपक खताबिया May 27, 2022, 4:09 pm Technology

भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज शुक्रवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, इसके लिए 30 मई से नामांकन भरे जाएंगे। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। अभी तक यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता रहा था। आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो जाएगी। मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा और परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. तीनो चरणों की निर्वाचन सूची का प्रकाशन एक साथ होगा. चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर 30 मई को जारी करेंगे. पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा. प्रत्याशी 10 जून तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बारिश के चलते पंचायत चुनाव पहले होंगे. नगरीय निकाय चुनाव बाद में होंगे. इस चुनाव में कुल 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 502 मतदाता हैं. इनमें 2 करोड़ 3 लाख 14 हजार 793 पुरुष मतदाता और 1 करोड़ 62 हजार 749 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 960 है. चुनाव आयोग के अनुसार हर मतदान केंद्र पर मतगणना होगी. परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });