BIG_NEWS : बदमाशों के होसले बुलंद, घर में घुस वृद्ध दंपती पर हमलाकर लुटे सोने के आभूषण, लाठियों से पीटकर तोडा हाथ, घटना करीब रात 2:30 बजे की, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 31, 2022, 11:41 am Technology

भूपालसागर थानातंर्गत बबराणा गांव में शनिवार देर रात बाद बदमाश एक वृद्ध दंपती पर हमलाकर सोने के जेवर लूटकर ले गए। वृद्ध को लाठियों से पीटकर हाथ तोड़ दिए तो महिला को चाकू दिखाकर बदमाश करीब डेढ़ तोला सोने के आभूषण लूट ले गए। बबराना में रात करीब 2:30 बजे यह वारदात हुई। ऊंकारलाल ने बताया कि उसके पिता 70 वर्षीय छोगालाल और माता अणछी बाई बरामदे में सोए हुए थे। रात करीब 2 बजे पिता लघुशंका के लिए उठे और वापस सो गए। इस बीच तीन बदमाश घर में घुस गए। एक बदमाश ने उसकी मां के कान से टॉप्स, रामनामी और मांदलिया छीन लिया। दो बदमाशों ने उसके पिता को लाठियों से पीटा। उनके चिल्लाने पर हम अपने कमरों से बाहर निकले, तब तक बदमाश भाग निकले। बाद में बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने गली-मोहल्लों में बदमाशों की तलाश की परंतु वे हाथ नहीं आए। सूचना पर भूपालसागर पुलिस पहुंची। गांव के लोगों ने घायल वृद्ध दंपती को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया। तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });