भूपालसागर क्षेत्र में राणावतों की सादड़ी अंदर ब्रिज के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात का भ्रूण मिला। नवजात के दोनों पैर कपड़े से बाहर थे, जिसे राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी मय जाब्ता पहुंचे और भ्रूण को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
थानाधिकारी भगवती लाल ने बताया कि राणावतों की सादडी अण्डर ब्रिज के पास फतेहनगर की तरफ सड़क के किनारे कांटों की झाड़ियों में एक मरा हुआ नवजात भ्रूण पड़ा हुआ था। नवजात भ्रूण एक टॉवल के अंदर था, जिसके दोनों पैर निकले हुए थे। मौके से निकल रहे राहगीरों ने जब पैर देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
भ्रूण के पास ही मिला बोरी और लाल कपड़ा
थाना अधिकारी भगवती लाल ने बताया कि यह एक बच्ची (लड़की) का भ्रूण था, जो 6 से 7 महीने का था। भ्रूण के पास एक बोरी पर लाल कपड़ा और खून लगे हुए थे। शायद इसी बोरी में डिलीवरी हुई होगी। प्रीमेच्योर डिलीवरी होने के कारण बच्ची मरी हुई पैदा हुई होगी। उसके बाद उसे टॉवल में लपेट कर उसे वही फेंक दिया होगा। पुलिस ने आसपास हॉस्पिटल में भी जानकारी मिली लेकिन यह डिलीवरी हॉस्पिटल में नहीं होना बताया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने भी इस बारे में जानकारी नहीं होना बताया। अज्ञात महिला अपने डिलीवरी छुपाने के कारण इस भ्रूण को यहां रख दिया, जिसके चलते यह अपराध की श्रेणी में आ गया। थाना अधिकारी ने बताया कि भ्रूण को वही एक खड्डा कर दफना दिया गया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।