KHABAR : मनासा पुलिस की अवैध हथियार के विरूध्द कार्यवाही, स्थाई वारंटी को किया देशी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार, साथ ही एक अन्य स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 27, 2024, 8:17 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध हथियार स्थाई फरारी वारंटीयों धरपकड के संबंध में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेष उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा एक देषी पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड सहीत एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक अन्य स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया । संक्षिप्त विवरण - दिनांक 27.04.2024 को प्रआर गुडुलाल गुर्जर को उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि दिनेश पिता गेंदमल बावरी नि० हरमाला को आंत्री फंटे के पास से एक देषी पिस्टल व राउण्ड लेकर जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आंत्री फंटा आमरोड से आरोपी दिनेश पिता गेंदमल बावरी उम्र 32 साल नि० हरमाला के कब्जे से एक देषी पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिर कर अपराध पंजिबध्द किया गया । आरोपी दिनेश पिता गेंदमल बावरी उम्र 32 साल नि० हरमाला का थाना मनासा पर पुर्व से स्थाई वारंट जारी होकर फरार चल रहा था जिसे वारंट सहित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर डकेती की तैयारी करने के प्रकरण में फरार आरोपी सुरेश पिता समरथ बावरी नि० पाल्या लालमुआ थाना भावगड को भी मुखबिर सूचना के आधार पर गिर किया गया है आरोपी पिछले एक वर्ष से स्थाई वारंट जारी होकर प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी जप्ती का विवरण दिनेश पिता गेंदमल बावरी उम्र 32 साल नि० हरमाला एक देषी पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड किमती 8000 रू स्थाई वारंटी 01 दिनेश पिता गेंदमल बावरी उम्र 32 साल नि० हरमाला 02 सुरेश पिता समरथ बावरी उम्र 30 साल नि० पाल्या लालमुआ सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० तेजसिंह - सिसोदिया, प्रआर गुडुलाल गुर्जर आर कमल गुर्जर, आर अनिल धाकड, आर विवेक धनगर, आर विरम धनगर का विषेष योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });