नीमच मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड 30 में जन संपर्क किया गया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आम जनता से अनुरोध किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घोषणा पत्र घर-घर जाकर वितरण किया गया एवं 10 साल के मोदी सरकार की नाकामयाबी को बताया एवं क्षेत्रीय सांसद वर्तमान के जिन्होंने नीमच की सारी सुविधाएं छीनकर मंदसौर ले गए गैस की टंकी 350 से सीधी 1000 हो गई रोजमर्रा की काम आने वाली आम जनता की पर भारी बोझ पड़ रहा है वर्तमान में दलों के भाव आसमान छू रहे हैं आम गरीब जनता का जीना दुश्वार हो रहा है जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोनू लोक्स महेश वीरवल पूर्व पार्षद महेश पाटीदार एडवोकेट आशा सांभर गजेंद्र यादव भगत वर्मा लेरमेश कदम मनोहर अम्ब हरगोविंद दीवान पार्षद सराफत मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद बलवंत यादव पार्षद राकेश सोनकर इलियास कुरैशी नितेश यादव लोकेश यादव। मनीष यादव विमल शर्मा नितीन भैया हिदायत उल्ला खान जगदीश पुनर राजीव भास्कर आदि उपस्थित थे