KHABAR : मनासा पुलिस को मिली सफलता, थाना नीमच केंट के नकबजनी के अपराध मे फरार 1-1 हजार रु के दो स्थाई वारंट तामील आरोपी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 29, 2024, 7:46 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में लोकसभा चुनावो को देखते स्थाई फरारी गिरफ्तारी वारंटो की अधिक से अधिक तामिली हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा थाना नीमच केंट के वर्ष 2011 के नकबजनी के अपराधो मे फरार 1-1 हजार रुपये के 2 स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामील आरोपी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेश । संक्षिप्त विवरण थाना नीमच केंट के वर्ष 2011 में पंजीबध्द नकबजनी के दो मामले मे आरोपी राजु पिता लक्ष्मण बांछडा नि पिपल्यारुण्डी का माननीय न्यायालय मे नियत पेशी दिनांक को प्रस्तुत नही होकर फरार हो गया था जो माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष वर्ष 2017 व वर्ष 2018 मे आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिस पर 1-1 हजार रु का ईनाम भी घोषित किया गया था जो आज दिनांक को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी राजु पिता लक्ष्मण बांछडा नि पिपल्यारुण्डी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी- राजु पिता लक्ष्मण बांछडा उम्र 40 साल निवासी- पिपल्यारुण्डी । सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनासा व उनकी सउनि महैश गिरोटीया, आर पिंकेश मोग्या, आर जिवन सिंगार, आर अनिल धनगर का विशेष योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });