सिंगोली - आज दिनांक 31.10.2022 को पुलिस शहीद स्मृति दिवस एवं फ्लैग डे के उपलक्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के सम्मान में थाना सिंगोली पुलिस टीम द्वारा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में छात्र छात्राओं के मध्य कार्यक्रम आयोजित कर आंतरिक शांती व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दौरान शहीदों के त्याग, बलिदान, सेवाओं का उल्लेख किया गया.
इस दौरान उप निरीक्षक एसएस चुंडावत द्वारा पुलिस विभाग के संगठनात्मक ढांचा, रैंक, पदीय अनुक्रम, पुलिस एक्ट 1861, पुलिस स्थापना के उद्देश्य, पुलिस के कार्यों जैसे - कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों की रोकथाम करना, घटित अपराधों का अनुसंधान करना, न्यायालय के आदेशों की तामिली करना, यातायात व्यवस्था बनाए रखना, वीआईपी सुरक्षा करना, अन्य विभागों से समन्वय इत्यादि अनेक कार्यो को विस्तृत रूप से समझाया गया. बलिदानियो को याद रखने, उनका अनुकरण करने के लिए शपथ तथा शहीद आत्माओ की शांती हेतु मौन रखा गया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनिया गोसर ने भी अपने उद्बोधन में समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. मौके पर महाविद्यालय स्टाफ, शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री राजेंद्र जोशी, पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेश कटारिया, महिला प्रधान आरक्षक लीना, छात्र -छात्राएं आदि मौजूद रहे.