नीमच। जीरन जाम की परेशानी में बायपास ही काम का होगा।इसी दिशा में आज फिर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी एडवोकेट,मण्डल महामंत्री पंडित शुभम शर्म,रविन्द्र पाटीदार आदि प्रभारी मंत्री के नीमच प्रवास पर उनसे भेंट की।
लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक की गई सभी कार्यवाहियों के दस्तावेज के साथ बीजेपी नेता भाटी ने प्रभारी मंत्री सु श्री उषा ठाकुर से कहा दीदी शुभ दीपावली आप हमें दीवाली पर उपहार जैसे बायपास की प्रशासकीय स्वीकृति करवा दीजिए। बीजेपी नेता ने प्रभारी मंत्री से कहा आपके जिला कलेक्टर नीमच को दिए गए आदेशानुसार 7 फ़रवरी को बायपास दूरी 2 किमी के लिए तीन करोड़ का प्राक्कलन तैयार होकर,राजस्व नक्शा ,किसानों की सूची सहित मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उज्जैन परिक्षेत्र के पास है,इसमें उज्जैन से प्रमुख अभियंता मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग अरेरा हिल्स भोपाल को भी प्राक्कलन भेजा है।लोक हित में लगातार नगर में लगने वाले जाम के लिए बायपास ही मुख्य काम है।इसलिए तीन करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुरोध विधायक दिलीप सिंह परिहार के साथ प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से अनुरोध किया गया है,साथ में समस्त दस्तावेज भी प्रभारी मंत्री को प्रस्तुत किए है।