दड़ौली। वन परिक्षेत्र जावद की टीम द्वारा आज मांडा के जंगलों में तीन लोगो को जंगली सुअर का शिकार करते हुए पकड़ लिया।दड़ौली रेंज कार्यालय पर वन परिक्षेत्राधिकारी जावद द्वारा एक जानकारी में बताया कि उन्हें बिट गार्ड मांडा के जंगलों में कुछ लोगो द्वारा शिकार की सूचना मिली थी।जिस पर वन मंडल अधिकारी , उपवन मंडल अधिकारी नीमच से मार्गदर्शन लेकर जावद रेंज का पूरा अमला मांडा के जंगल में पहुंचा।बिट मांडा के जंगलों में धनालाल कालबेलिया के खेत पर तीन लोग जंगली सुअर का मांस काटते हुए मिले।पूछताछ में इन लोगो ने अपना नाम धननालाल कालबेलिया निवासी समेल, गोटू लाल भील ,वजेराम भील दोनो निवासी मांडा बताया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इन तीनो पर भारतीय वन प्राणी सारक्षण अधिनियम 1972के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।मामले की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।मामले में और आगे कार्यवाही जारी है।