. भजन संध्या, ग्यारह कुंडीय महायज्ञ के साथ हुए पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन .

दीपक खताबिया May 27, 2022, 10:26 pm Technology

. सावन। श्री पंचमुखी त्रिकोणियाबालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन 26 मई गुरुवार को किया जाएगा। इसके पूर्वदेव पूजन,अभिषेक, भजन संध्या एवं ग्यारह कुंडीयमहायज्ञ सहित पांच दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतिमदिवस भंडारे में आस्था की भारी भीड़ उमड़ी।ग्राम सावन से बरडिया जागीरमार्ग पर ग्रामवासियों द्वारा श्री पंचमुखी त्रिकोणिया बालाजी का निर्माण किया गयाहै। जहां बीते शनिवार को हेमाद्रि कर्म एवं हवन किया गया। इसके बाद मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का पांच दिवसीय आयोजन 22 से 26 मई किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मेंभव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बीस भुजा माता मंदिर से प्रारंभ हुई तोग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। ग्यारह कुंडीय महायज्ञएवं भजन संध्या, कथा आदि के बाद पंडित मदन लाल व्यास साबाखेडा,मंदसौर के मार्गदर्शन में गुरुवार की दोपहर में श्री पंचमुखी बालाजीकी प्राण प्रतिष्ठा एवं ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद शाम 4 बजे से रात 10 बजे तकभंडारे का आयोजन किया गया। िजसमें 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहणकी।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रीओमप्रकाश सकलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, पूर्व विधायक नंद किशोर पटेल, पूर्व नपा उपाध्यक्षमहेंद्र भटनागर, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने भीशिरकत की। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने इस दौरान धर्मपुरी मांगलिक भवन सेित्रकोणिया श्री पंचमुखी बालाजी तक सड़क बनवाने की घोषणा की। इस दौरान सैंकड़ों लोगमौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });