चित्तौड़गढ़। आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निंबाहेड़ा में एक सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उस दौरान उसकी मुलाकात एमपी के हथियार बेचने वाले से हुई थी। आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ के गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल जाट पर फायरिंग की थी।
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि 16 सितंबर को गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल जाट पर हुए फायरिंग के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। 26 सितंबर को गिरफ्तार हुए दौलाजी का खेड़ा, गंगरार निवासी भेरूलाल पुत्र हेमराज गुर्जर और डेट, गंगरार निवासी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह राजपूत ने आरोपी बेगूं निवासी शंकरलाल पुत्र रामलाल चमार से पिस्टल लेना बताया था। तब से शंकरलाल की लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन शंकरलाल चित्तौड़ से फरार हो चुका था। जब उसके लौटने की सूचना मिली तो गंगरार से एक पुलिस की टीम रेडी कर आरोपी शंकरलाल चमार को गिरफ्तार कर लिया।
नीमच से लाया था पिस्टल
पूछताछ में सामने आया कि 2018-19 में शंकरलाल निंबाहेड़ा की एक सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उस दौरान नीमच, एमपी का ही एक मजदूर वहां काम करता था। शंकरलाल की उसके साथ दोस्ती हो गई। दो साल दोनों ने साथ में काम किया। उसके बाद शंकरलाल ने वहां से मजदूरी छोड़कर अपने गांव आ गया और यहां खेती का काम करने लगा। शंकरलाल के दोस्त ने उसे बताया था कि उसके पास कई अवैध हथियार है, अगर किसी को चाहिए तो संपर्क करना। इस पर जब फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों ने शंकरलाल से बात की तो वह एमपी से पिस्टल लाकर भेरूलाल और ईश्वर को दो साल पहले ही सप्लाई किया था।