नीमच पुलिस द्वारा लगातार आदतन अपराधियों एवं मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तस्करों के रिकार्ड एवं शोहरत के आधार पर प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है। अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नीमच के निर्देशन में नवलसिंह सिसोदिया, अति. पुलिस अधीक्षक नीमच एवं अभिषेक रंजन नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमचसिटी द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतीलाल नागदा उम्र 39 साल निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया थाना नीमचसिटी की मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दिनांक 08.05.2024 केन्द्रीय कारागृह इंदौर भेजा गया था । दिनांक 22.05.2024 को एडवाईजरी बोर्ड मान. उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा के विरूद्ध दिनांक 08.05.2024 को पीट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही को सही ठहराते हुए बोर्ड द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। एडवाईजरी बोर्ड के अनुमोदन के पालन में आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा को 01 वर्ष के लिए केन्द्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध रहना पडेगा। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत यह पहला प्रकरण है, जिसे एडवाईजरी बोर्ड द्वारा पास/अनुमोदन किया गया है। आपराधिक रिकार्ड : आरोपी फतेहलाल नागदा पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 1. थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तोडगढ़ राज. अप.क्र. 368/06.09.13 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 2. थाना पिपलियामण्डी जिला मदंसौर अप.क्र. 295/06.07.14 धारा 395 भादवि 8/15,29, एनडीपीएस एक्ट 25,27 शस्त्र अधिनियम 3. थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर अप.क्र. 6/01.09.14 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट 4. थाना बस्सी जिला चित्तोडगढ़ अप.क्र. 175/31.12.14 धारा 458,380,459,395, 397,412,120बी भादवि 5. थाना बघाना जिला नीमच अप.क्र. 168/22.09.20 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 6 थाना नीमचकेंट जिला नीमच अप.क्र. 728/26.12.22 धारा 8/15,32,32ए एनडीपीएस एक्ट 25,27 शस्त्र अधिनियम अपराध पंजीबद्ध होकर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त रहा है। इसके अतिरिक्त थाना जावद के अप.क्र. 262/2019 धारा 507 भादवि में फोन पर धमकी देना एवं थाना नीमचसिटी के अप.क्र. 10/2023 धारा 447 भादवि, शासकीय भूमी पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने संबंधी अपराध पंजीबद्ध है।