नीमच। मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा कीर समाज की तेज तर्रार जॉबाज महिला शक्ति शकुन पति घनश्याम कीर को नर्मदापुरम जिला महिला कांग्रेस की महामंत्री नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वाति गौर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ एवं जिला नर्मदापुरम प्रभारी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा एवं पूर्व विधायक सुरेश राय एवं पूर्व विधायक अर्जुनलाल पलिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद पलिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस पिपरिया विधानसभा प्रभारी हरीश बेमन अध्यक्ष कुंजीलाल पटेल, पुखराज जूदेव ,संजय राय (उप्पू भैया) पूर्व जनपद सदस्य, संजू शुक्ला की अनुशंसा पर की गई है।
उनकी नियुक्ति से कीर समाज में हर्ष का माहौल व्याप्त है। ज्ञात रहे शकुन कीर सामाजिक क्षेत्र के साथ राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है। वे कीर समाज सहित राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा जनहित में कार्य करती आ रही है। उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर मप्र काँग्रेस कमेटी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीमती शकुन कीर की इस नियुक्ति पर पूरे मप्र में कीर समाजजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। उनकी नियुक्ति पर कीर समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना नीमच, प्रमोद कीर, आशीष कीर गुराडिया, दशरथ कीर बुधनी, एडवोकेट डालचंद कीर, मनोज दायमा, कमलेश कीर,मुकेश नायर, राजकुमार कीर टिमरावन, गजराज बानिया, आशीष कीर मनासा, बापूलाल कीर रावतपुरा, श्यामलाल कीर कीरपुरा खुर्द, मोहन कीर, शंकर कीर, मनोहर कीर, भेरू कीर, चरण कीर, रामनिवास कीर,कमल सिसोदिया, धर्मेन्द्र बिजावत, धरमवीर सिंह, भागीरथ दायमा, विशाल चान्दना, सोहन कीर, चंदन कीर, केहर कीर, कीरथ कीर आदि ने श्रीमती शकुन कीर को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।