नीमच। नीमच शहर में होने वाले जल वितरण के प्रमुख स्त्रोत जाजू सागर बांध (हर्कियाखाल डेम) स्थित पम्पिंग स्टेशन पर निरंतर विद्युत वाल्टेज की समस्या के चलते नीमच शहर में जल वितरण में आ रही परेशानी को देखते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता तथा जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल की उपस्थिति में पेजयल वितरण व्यवस्था को लेकर गुरूवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री सी.एस. सोनी, नपा के उपयंत्री श्री ओ.पी. परमार, नपा जलप्रदाय शाखा के प्रमुख कर्मचारी व जल वितरण करने वाली बीटीएल कंपनी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक में विद्युत वाल्टेज से उत्पन्न पेयजल वितरण समस्या के सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करने के दौरान विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री सोनी द्वारा बताया गया कि विद्युत वाल्टेज की समस्या का निदान माह नबम्बर के अंत तक ही संभव हो पायेगा। उपरोक्त स्थिति में शहर में माह नवम्बर के अंत तक दो दिन छोड़कर पेयजल वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री सोनी से विद्युत वाल्टेज की समस्या का कारण पूछा तो श्री सोनी ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई हेतु विद्युत प्रदाय की आवश्यकता होने से लो वाल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसका निराकरण नवम्बर के अंत तक संभव हो पायेगा। बैठक में जाजू सागर बांध पम्पिंग स्टेशन पर ऑटो ट्रांसफार्मर लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया। जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। किंतु विद्युत वाल्टेज समस्या के चलते मजबूरीवश कुछ दिनों के लिए दो दिन छोड़कर पेयजल वितरण करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। बैठक में विद्युत मंडल के सेवानिवृत्त लाईन इंस्पेक्टर श्री भेरूलाल शर्मा, नगरपालिका जलप्रदाय शाखा के केमिस्ट व प्रभारी लिपिक श्री सुरेश पंवार, श्री नाथुलाल नागर, श्री मो. सलीम एवं बीटीएल कंपनी के आकाशकुमार गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने नपा उपयंत्री श्री परमार को निर्देश दिये वे सभी वाल्वमेनों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नागरिकों को पेजयल वितरण के समय की सूचना से समय-समय पर अवगत कराते रहे।