BIG NEWS : नातिन की मन्नत उतारने हुसैन टेकरी जा रहे पति - पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पिकअप और बाइक की भिड़त से हुआ हादसा

MP44 NEWS July 5, 2024, 2:51 pm Technology

रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील में गुरुवार शाम पिकअप वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नातिन गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे जावरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। राजस्थान के दलोट से बाइक पर सवार समरथ (60) पिता सालिगराम व इनकी पत्नी कैलाशी बाई (55) अपने नातिन की मान उतारने के लिए जावरा के हुसैन टेकरी जा रहे थे। एक अन्य बाइक पर इनका दामाद समरथ व अन्य थे। पिपलौदा तहसील के गांव राकोदा के हनुमान मंदिर के समीप रोड पर जावरा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने पिपलौदा की तरफ से आ रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की पति-पत्नी दोनों दूर तक फेका गए। समरथ व कैलाशी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। नातीन भी दूर फेका गई। साथ चल रहे दामाद व अन्य ने अपने वाहन रोके। पिकअप वाहन चालक को भी पकड़ा। पिपलौदा पुलिस थाना के अनुसार मृतक के दामाद समरथ लोहार निवासी प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई। समरथ ने बताया कि उसकी बेटी नैना की मन्नत उतारने जावरा के हुसेन टैकरी जा रहे थे। सास-ससुर और बच्ची एक बाइक पर सवार थे। वह दूसरी बाइक पर था। राकोदा के समीप सामने से आ रही पिकअप वाहन चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस धारा 281, 125(ए), 106 के तहत केस दर्ज किया। शाम को पिपलौदा स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });