नीमच, जिले में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के क्रियान्वयन के लिए मिशन अंकुर के तहत जिले की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में मिशन अंकुर के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। जिला परियोजना समन्वयक किरण आँजना के मार्गदर्शन में जिला निपुण प्रोफेशनल अर्पिता शर्मा द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला सह समन्वयक नरेश जोशी, अम्बिका प्रसाद जोशी, सदस्य ऋचा जायसवाल, बीएसी एवं बी.आर.सी.उपस्थित थे। कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट कोर टीम द्वारा प्रदेश एवं नीमच जिले की एफ.एल.एन. मिड.लाइन वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट का आंकलन कर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कार्य योजना तैयार की गई और एफ.एल.एन.दक्षताओं में सहयोगी घटक, (श्रेणियाँ) जैसे एफएलएन शिक्षण सामग्री, मेंटरिंग, मासिक समीक्षा बैठक और छात्र उपस्थिति उपयोगी बिंदुओं को शामिल कर प्रैक्टिकल और एक्शनेबल कार्ययोजना तैयार की गई।