निम्बाहेड़ा, नगर के मण्डी चौराहा स्थित एक होटल में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला शनिवार को प्रातः सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया की मृतक युवक मानस अहिर पिता कमलेश अहिर उम्र 24 वर्ष निवासी धनेरियाकला बघाना नीमच (मध्यप्रदेश) देर रात्रि करीब 4 बजे होटल सिटी स्टार में ठहरा था। जिसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, मृतक का शव स्थानीय निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्डम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।