KHABAR : राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का खुला भंडार, करोड़ों की चढ़ावा राशि पहले राउंड की गणना में निकली, आज आमवस्या होने के चलते नहीं होगी गिनती, कल चलेगा दूसरा राउंड, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 6, 2024, 7:42 pm Technology

चित्तौड़गढ़। भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। भंडार से निकली राशि की आज काउंटिंग हुई। पहले राउंड में 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपयों की काउंटिंग हुई है। बाकी की गिनती अब 6 जुलाई को की जाएगी। शुक्रवार को अमावस्या होने के कारण मंदिर में भक्तों की भीड़ रहेगी जिसके कारण यह गिनती नहीं होगी। राजभोग आरती के बाद खुला भंडार मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में गुरुवार सुबह राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के सीईओ राकेश कुमार और मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में भंडार खोला गया। भंडारे में जमा राशि को निकाली गई और गिनती शुरू की गई। शाम तक यह गिनती जारी रही। पहले दिन के पहले राउंड में कुल 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपयों की गिनती हुई है। रुपयों की गिनती मंदिर मंडल के कर्मचारियों और बैंक कर्मियों ने गिनती की। इस दौरान सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, लेखाधिकारी राघव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रसासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });