KHABAR : पिपलियामंडी पुलिस द्वारा अंतराज्यीय गोवंश तस्कर को शराब की तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 6, 2024, 8:08 pm Technology

मंदसौर। म0प्र0 शासन द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले आरोपियों पर प्रभावी निगरानी रखने एवं कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये है। उक्त निर्देशों के अनुपालना के क्रम में श्री अनुराग सुजानिया, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गोवंश तस्करी एवं तस्करों के अपराधिक रिकार्ड को अद्यतन कर डोजियर निर्मित कर उनके विरूद्ध प्रभावी निगरानी करने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है, जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा किया जा रहा है। गोवंश तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेद्र सोलंकी के निर्देशन में प्रभारी थाना प्रभारी पिपलियामंडी उनि नितिन कुमावत एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 04.07.24 को वाहन चैकिंग के दौरान कनघट्टी रोड पर आरोपी रहीम पिता शब्बीर डंडु उम्र 42 साल निवासी बोतलगंज जिला मंदसौर द्वारा बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटर सायकल पर 02 नीले रंग की केनों में 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं मो0सा0 जप्त कर आरोपी रहीम के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });