KHABAR : अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया पौधरोपण, क्लीन इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने की दिशा में बढ़े कदम,अभियान में 51 लाख पौधे रोपकर कीर्तिमान बनाएगा इंदौर, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 9, 2024, 5:32 pm Technology

इंदौर.मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर का वृहद पौधरोपण अभियान अब जन आंदोलन बन गया है। अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि इस आंदोलन में इंदौर के मेरे परिवार जनों के साथ नामचीन हस्तियों की भी सहभागिता हो रही है। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को बीएसएफ परिसर में पौधरोपण के पश्चात व्यक्त किए। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय के साथ प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भागीदारी करते हुए बीएसएफ परिसर में पौधरोपण किया। गौरतलब है कि इंदौर में एक हफ्ते में 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत हर दिन बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव , स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, जमनादास चाँदवानी सहित बड़ी संख्या में जवानों एवं आमजन की उपस्थिति रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });