KHABAR : देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत 26 सालों तक की देश की सेवा, आतंकवाद-नक्सलियों से लिया लोहा, नीमच सीआरपीएफ से हुए सेवानिवृत्त, अब समाजसेवा का जज़्बा लिए कर रहे मानवो का कल्याण, आईए जानते है ऐसी जांबाज शख्सीयत के बारे में, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 9, 2024, 7:46 pm Technology

नीमच की लाल माटी ने ऐसे-ऐसे वीरो को जन्म दिया। जिनकी गाथा पूरा हिन्दुस्तान पढ़ते नही थकता है। ऐसे ही एक वीर ओमप्रकाश कंडारा की ऐतिहासिक कहानी है। कंडारा ने 26 साल देश की सेवा की। इस सेवा में वह 1995 से लेकर 2021 तक श्रीनगर, आसाम, मिजोरम, मुंबई, झारखंड में तैनात रहे। इस दौरान आतंकवादियो से और नक्सलियो से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी ओर देश सेवा का जज़्बा लिए मां भारती के सपूत होने का सबूत पेश किया। इस दौरान-ए-सेवा में उन्हे अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया। 31 अगस्त 2021 को वह नीमच सीआरपीएफ सीटीसी से सेवानिवृत्त हो गए। कहावत है कि फौज का जवान हमेंशा जवान ही रहता है। बुढ़ापा इनके मुकद्दर में नही होता है और होंसले फौलाद होते है। इसी कहावत पर अमल करते हुए कंडारा ने सेवानिवृत्ती सीआरपीएफ से तो ली लेकिन मानव सेवा के कल्याण के लिए समाजसेवा में कूद पड़े। वह दलितो, शोषितो ओर वंचितो की लड़ाई लड़ने आजाद समाज पार्टी में नीमच जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति लेकर कुछ ही महीने में अपनी मेहनत और लगन से हाल में हुवे विधान सभा चुनाव लडा । उनकी मेहनत ओर लगन को देखते हुए उन्हे पार्टी ने नीमच जिला अध्यक्ष महासचिव मा. रविंद्र भाटी की अनुशंसा पर एव उज्जैन संभाग प्रभारी दुले सिंह आज़ाद की आदेश अनुसार बना दिया। इन्ही हौसलों के साथ वह एससी-एसटी-ओबीसी के अधिकारो की लड़ाई मैदान में आकर लड़ रहे है। समाजसेवा का जज़्बा कंडारा में 16 साल की उम्र से था लेकिन पूरे देश की सेवा का जज़्बा उन्हे उनकी पिताजी की जीवनी से मिला। कंडारा के पिताजी रामलाल कंडारा भी सीआरपीएफ के जवान थे। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होने पाकिस्तानी कमांडरो को धूल चटाई। जिसके बाद एक रणनीति के तहत पाकिस्तानी फौज ने उन्हे बंधक बनाकर 06 माह तक अपनी कैद में रखा और उसके बाद भारत सरकार के दबाव में उन्हे जेल से रिहा किया। पिताजी के हौसलो ने ओमप्रकाश कंडारा के इरादो में जान फंकी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });