KHABAR : ओंकारेश्वर मंदिर से 10 किमी पहले बन रहा रेलवे स्टेशन, 70 प्रतिशत काम हुआ पूरा, श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधाएं, पढ़े खबर

MP44NEWS July 11, 2024, 5:36 pm Technology

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से 10 किमी पहले मोरघड़ी गांव में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। यह स्टेशन ओंकारेश्वर मंदिर की तरह ही नजर आएगा। रेलवे ने इसे बनाने के लिए 2025 मार्च तक का लक्ष्य तय किया है। रतलाम मंडल का यह ऐसा पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सब-वे का उपयोग किया जाएगा। स्टेशन भवन में जहां अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी, वहीं अध्यात्म का परिवेश भी रहेगा। स्टेशन भवन को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। ऐसा है ओंकारेश्वर रोड स्टेशन स्टेशन के अंदर से ही गांव में जाने के लिए अंडरपास बनाया गया है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने के लिए सब-वे बनाया गया है। यहां प्लेटफार्म तक जाने के लिए लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों रहेंगी। 560 मीटर लंबे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म होंगे और तीन रेल लाइन डलेंगी। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म-दो की ओर पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });