मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन संभाग के सभी विधायकों के साथ विकास कार्यो एवं जनहितैषी योजनाओं की बुधवार को समीक्षा की/ जिसमें प्रत्येक विधानसभा के रोडमेप बनाने एवं उस पर कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने बल दिया। बैठक पश्चात मुख्यमंत्री ने संभाग के सभी विधायकों से वन टु वन चर्चा की। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने भी क्षेत्र की प्रमुख मांगो के साथ CM घोषणा पर भी मुख्यमंत्री से बिंदुवार व्यक्तिगत चर्चा की, जिसमे नीमच शहर को पूर्ण पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए माइक्रो सिचाई परियोजना के पानी से जाजुसागर बांध को भरने के लिए मा.मुख्यमंत्रीजी को पत्र दिया / मुख्यमंत्री ने कहा नीमच के विकास के लिए में भी तत्पर हू नीमच विधायक श्री परिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली 3492.45 करोड़ की नीमच जावद माइक्रो सिचाई परियोजना को बजट में शामिल करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री देवड़ा, जलसंसाधन मंत्री सिलावट का आभार माना।