KHABAR : बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर्ता की बिगड़ी नियम, जिला कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने किये गए कब्जे को तुरंत हटाया, पढ़े हबर

July 12, 2024, 5:38 pm Technology

चीताखेड़ा । बेशकीमती जमीन को देख अतिक्रमण कर्ता की नियत में आई खोट। स्कूल की छुट्टी को देख अतिक्रमण कर्ता ने हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान पर अवैधानिक तरीके से अतिक्रमण कर लगा दिए खंबे, संस्था के प्राचार्य की शिकायत पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन के आदेश पर फिर हटाया जीरन नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण। हायर सेकेण्डरी स्कूल निर्माण कार्य को लेकर इसी शासकीय भूमि पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था स्कूल के नाम से लोगों ने उक्त भूमि छोड़ दी थी। लेकिन लालची अतिक्रमण कर्ता की नियत बेशकीमती जमीन पर बिगड़ी हुई थी बस मौके की फिराक में था और आखिर स्कूल की छुट्टी का मौका देख षडयंत्र पूर्वक स्कूल मैदान पर खंबे गाड़कर अपना कब्जा जमा लिया था। जब प्राचार्य स्कूल आए तो देखा स्कूल मैदान पर खंबे लगे हुए देख आश्चर्य हुआ। घटना की सुचना प्राचार्य ने जिला कलेक्टर को दी। जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने उक्त भूमि को अतिक्रमण कर्ता के चुंगल से मुक्त करने हेतु नायब तहसीलदार जीरन कमलेश डुडवे को निर्देशित किया। नायब तहसीलदार ने मौजा पटवारी नरेन्द्र योगी के साथ मय अमले के हायर सेकेंडरी स्कूल चीताखेड़ा पहुंचें । जहां गुरुवार शाम 4:00 बजे ग्राम पंचायत सचिव नवीन पाटीदार सहित गांव के गणमान्य लोगों के मौजूदगी में स्कूल मैदान से खंबे उखाड़कर अतिक्रमण कर्ता से मुक्त करवाई। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से भूमाफिया में हल चल मचना शुरू हो गई। जीरन तहसील का यह पहला मामला सामने आया है कि किसी शासकीय संस्था की जमीन पर किसी अतिक्रमण कर्ता द्वारा किए गए अतिक्रमण को इतना जल्दी हटाकर अतिक्रमण कर्ता से मुक्त करवाई जमीन।जिस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं प्राचार्य विकास सालवी का आभार माना ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });