नीमच, शनिवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद ने रेडक्रॉस सोसायटी नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारियों की बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए है। निरीक्षण दौरान डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना, एवं अरविंद डामोर उपस्थित थे। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के मुख्य कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक पश्चात जिला पंचायत सीईओ ने जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के cwsn छात्रावास का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवम आवश्यक निर्देश दिए गए एवं विशेष बालकों के साथ बैठकर चर्चा की गई एवं साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बालको के अभिभावकों से भी चर्चा की गई छात्रावास में कुल 13 बालक उपस्थित थे एवम सहायक परियोजना समन्वयक (आई ई डी) नरेंद्र कुमार , विकास खंड नीमच एम आरसी गोपाल यदुवंशी,CWSN वॉर्डन मदन यदुवंशी उपस्थित रहे। साथ ही रेडक्रॉस द्वारा संचालित रेडक्रॉस बाल आश्रय गृह नीमच में आश्रित बालको के साथ पौधारोपण किया गया एवं आश्रय गृह नीमच का निरीक्षण किया गया जिसमे 14 बालक उपस्थित पाए गए आश्रय गृह के बालको के साथ क्रिकेट मैच भी खेला गया बालको द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद से वापिस आश्रय गृह आने के लिए अनुरोध किया जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद ने बालको को जल्द ही किलकारी आने का आश्वासन भी दिया । आश्रय गृह नीमच में प्रभारी अधीक्षक भूरालाल अहिर उपस्थित थे । जिला पंचायत सीईओ ने हिला बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर नीमच का भी निरीक्षण किया साथ ही महिला बाल विकास द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण (शिशु गृह) का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संस्था अधीक्षक दत्तक ग्रहण की पूर्ण प्रक्रिया को जानकारी ली गई एवं शिशु गृह में निवासरत बच्चो को प्यार दुलार किया। छोटे बच्चों के साथ नीचे बैठकर आत्मीयता के साथ प्यार दुलार कर उनके साथ समय व्यतीत किया ।