KHABAR : 14 जुलाई को सरवानिया महाराज में ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 13, 2024, 5:36 pm Technology

नीमच | ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में श्री महाराणा प्रताप नोबल्स उ.मा.विद्यालय, सरवानिया महाराज में आज14 जुलाई को प्रातः 09:00 से दोपहर 3:00 बजे तक क्षेत्र के मरीजों के लिए निःशुल्क हड्डी व सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाऐगा। कैंप में ज्ञानोदय हॉस्पिटल की डॉ. शुभांजली जोशी (सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन) और डॉ. आशुतोश सिंघी (ऑर्थोपेडिक सर्जन) की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी। ज्ञानोदय हॉस्पिटल में लगातार क्षेत्र के मरीजों का इसी प्रकार उपचार व अनेक योजनाओं के तहत निः शुल्क इलाज भी किया जा रहा है। इस शिविर में अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क प्रशिक्षण व उपचार किया जाएगा। ज्ञानोदय हॉस्पिटल क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह इस बात को भी सिद्ध करता है कि ज्ञानोदय निरंतर क्षेत्रवासियों को नवीनतम सुविधाएँ स्वास्थ्य व शिक्षा, सामाजिक स्तर पर हर वर्ग को देने के अपने संकल्प के प्रति कृत संकल्पित है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });