जावद । नीमच जिले के रतनगढ माहेश्वरी समाज निवासी मुन्नादेवी खटोड, स्वर्गीय कैलाशचंद्र खटोड की दोहिती एवं अखिलेश खटोड, बब्लेश खटोड की भांजी मनासा निवासी संगीता बसेर स्वर्गीय आशीषजी बसेर की होनहार पुत्री व अनुष्का टिपु बसेर की बडी बहन सुश्री पलक बसेर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण करके माहेश्वरी समाज एवं बसेर परिवार का नाम रोशन किया। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने सीए पलक बसेर मनासा को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की। बधाई पाकर पलक बसेर ने कहा माता, पिता के आशीर्वाद से आज में इस मुकाम पर पहुंची हूं समाजजनो, परिवारजनो ने जो बधाई दी है यह में कदापी नही भुलुंगी, आपका स्नेह व आशीर्वाद आगे भी यू ही बना रहे। जावद निवासी रामानुज सोमानी, श्याम सोमानी, जुगल सोमानी, नारायण सोमानी, विजय बंटी सोमानी, मंगलम सोमानी, गिरिराज कालू सोमानी, आदित्य बिट्टल सोमानी, वंश सोमानी किरण सोमानी, शकुंतला सोमानी, रमादेवी सोमानी, सारिका सोमानी, सपना सोमानी, अदिति सोमानी, पाखी सोमानी सहित परिवारजनो ने बधाई दी। रतनगढ निवासी मुन्नादेवी खटोड, अखिलेश खटोड, बब्लेश खटोड, सुनीता खटोड, शकुंतलादेवी खटोड, शीतल खटोड, पुष्कर खटोड, नमन खटोड, हर्षिता खटोड ने भी पलक बसेर को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की।