इंदौर में रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। कार्यक्रम BSF रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे शंख बजाकर शुरू हो गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तय समय से आधा घंटा लेट दोपहर 12.30 बजे इंदौर आए। गृहमंत्री रेवती रेंज स्थित बीएसएफ ग्राउंड में मां के नाम पौधा रोपा। गृह मंत्री शाह ने कहा कि अब इंदौर का नाम पौधारोपण के लिए भी जाना जाएगा। पौधा लगाना आसान है, उसे पालकर बड़ा करना चुनौतीपूर्ण है। एक मिसाल देते हुए कहा कि 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब। 10 तालाब के बराबर एक पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। बता दें कि यदि शाम 7 बजे तक इंदौर में 9.26 लाख पौधे रोपे गए तो यह वर्ल्ड होगा। इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। पिछला रिकॉर्ड 2023 में असम के नाम है। गृह मंत्री शाह कुछ देर में प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन भी करेंगे। इसका कार्यक्रम भंवरकुआं के पास आर्ट कॉलेज कैम्पस में आयोजित है।