KHABAR :जीतू पटवारी के खिलाफ कांग्रेस नेता ने खोला मोर्चा, पद से हटाने की मांग, लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पुरा मामला, पढे़ खबर

MP44NEWS July 15, 2024, 5:47 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अब पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे है। यही नहीं बल्कि पीसीसी चीफ पटवारी को पद से हटाने से तक की मांग की जा रही है। मध्यप्रदेश उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चोरडिया ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है। अजय चोरडिया ने जीतू पटवारी पर सत्ताधारी दल से सांठगांठ के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जीते हुए नेता और पार्टी के प्रति वफादार नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आलाकमान से मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को हटाने की मांग की है। चोरडिया ने साफतौर कहा कि जो व्यक्ति जीता हो, जिस व्यक्ति का जमीर कांग्रेस के लिए जिंदा हो, जो कार्यकर्ताओं में जोश भर सके, और वर्तमान सरकार से बराबरी की लड़ाई लड़ सके। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन से पहले किसी पार्टी से सांठगांठ कर संगठन के पदाधिकारी, नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ ना करें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });