नीमच। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा रविवार 14 जुलाई को जवाहर नगर वीनू वाटिका में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने लगाये गये पौधों की देखरेख का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, सुनील सरावगी, प्रवीण आरोंदेकर, विनय मारू, दिनेश मनावत, प्रवीण जैन, आशीष दरक, सुनील दान गढ, कन्हैयालाल शर्मा, अजीत रंगनेकर, मीना मनावत, अलका विजयवर्गीय, प्रियंका रंगनेकर एवं सदस्य उपस्थित थे।