मनासा। गुरुवार देर शाम मनासा-रामपुरा रोड पर हांसपुर फंटे के समीप दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक 27 वर्षीय युवक बंटी पिता उमराव यादव निवासी पलड़ा जिला आगर मालवा गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने थाना 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर हो जाने के बावजूद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। प्रशासनिक अमले के साथ रामपुरा से नीमच की तरफ आ रहे जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने घायल युवक को सड़क पर पड़े देखा तो तत्काल उक्त युवक को मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं सूचना पर नया तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घायल युवक का उपचार करते हुए तत्काल जिला अस्पताल नीमच रेफर करवाया। आपको बता दें कि आगर मालवा से सांवलिया सेठ के दर्शन करने करीब 10 युवा बाइक से सांवलिया सेठ राजस्थान में दर्शन करने जा रहे थे तभी हांसपुर फंटे पर सड़क हादसा हो गया।