KHABAR : श्रावण मास 22 जुलाई से, शिवालयों में गुंजायमानहोगे बम बम भोले के जयकारे

MP44 NEWS July 19, 2024, 6:02 pm Technology

नीमच: शहर की आस्था व श्रद्धा में शुमार किलेश्वर महादेव मंदिर में 22 जुलाई सोमवार से श्रावण मास की शुरुआत होते ही श्रावणी मेला लगेगा। जिसे लेकर मंदिर समिति मंदिर की जगमगाहट से लेकर अन्य तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के अन्य शिवालयों में भी सजावट की तैयारी जारी है । सोमवार को गर्भगृह में भी भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा ताकि जलाभिषेक, पूजा अर्चना कर सकें। 12 अगस्त सोमवार को पहली शाही सवारी निकलेगी। उल्लेखनीय है कि श्रावण माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। मंदिर को रंग-बिरंगे रंगो से सजाने व परिसर स्थित बगीचों की सफाई आदि तैयारी की जा रही है। इस बार मंदिर परिसर में पार्किंग एरिये में श्रावण मेला लगेगा। जहां खान-पान के साथ मनिहारी की दुकानें भी लगाई जाएगी। प्रत्येक सोमवार को मंदिर में झांकियां सजाने के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसी तरह राजस्व कालोनी मार्ग स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में भी श्रावण मास में प्रतिदिन अभिषेक पूजा के साथ सोमवार को विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। भोले बाबा की अर्चना, आराधना, अनुष्ठान के महत्वपूर्ण माह श्रवण का आगाज इस बार सोमवार से हो रहा है तो इसका समापन भी 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। श्रावण मास के दौरान शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहेगा। शिवालयों में रोज जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, पूजा – अर्चना आदि अनुष्ठान होंगे। पार्थिव महादेव बनाकर भी पूजा अभिषेक किए जाएंगे। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति ने भक्तों की की उपस्थिति को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है ताकि भक्त सोमवार को भी अनुष्ठान के समय को छोड़कर गर्भगृह में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकें। मंदिर के पट ब्रह्म मुहूर्त में ही भक्तों के लिए खुल जाएंगे और दोपहर तक अभिषेक-पूजन किया जा सकेगा। उसके पश्चात भोले बाबा नयनाभिराम श्रृंगार होगा शाम को नियमित संध्या आरती होगी। मंदिर समिति सचिव राजेंद्र गर्ग ने बताया कि सोमवार को गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश दिया जाएगा, यदि ज्यादा भीड रही तो संख्या को देखते हुए प्रवेश दिया जावेगा। प्रत्येक सोमवार को मंदिर परिसर में धार्मिक झांकियां सजाई जाएंगी जो देर रात 12 बजे तक भक्तों को दर्शन देंगी । 5 अगस्त को भोले बाबा को 56 भोग लगाकर प्रसादी वितरण होगा।17 अगस्त को सहस्त्रधारा महाभिषेक होगा। श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए श्रावण माह के चौथे सोमवार 12 अगस्त को शाही लवाजमे के साथ परंपरानुसार निकलेगी। इसी प्रकार राजस्व कॉलोनी मार्ग स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर में रोज ब्रह्म मुहूर्त से अभिषेक पूजन शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। पश्चात श्रृंगार और शाम को महाआरती होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });